ज़िलाधिकारी श्री प्रणव कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार मे जन शिकायत मामलों की सुनवाई करते हुए कुल 100 से अधिक मामलो में सुनवाई की और तत्क्षण संबंधित पदाधिकारियो को परिवाद में वर्णित तथ्यों के आलोक में नियमानुसार त्वरित निराकरण कर समस्या/शिकायत के निदान का निदेश दिया।
सामाजिक सुरक्षा, आवास योजना, जन वितरण, भूमि संबंधी एव अन्य विषयों से संबंधित जन शिकायतों मामले जनता दरबार मे आये जिसे ज़िलाधिकारी ने परिवादी से मिलकर सुनवाई की। दखल दिहानी, भूमि मापी, के मामलों में संबंधित अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन की मांग की गयी। मौके पर विभागीय जांच सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश, अनुमण्डल लोक शिकायत पदा कयूम अंसारी, राजस्व प्रभारी शारंग मणि पांडेय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार उपस्थित थे।